नशीली दवाओं के तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Friday, Apr 12, 2019-05:35 PM (IST)

इंदौर: शहर की अपराध शाखा पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से दो हजार से अधिक प्रतिबंधित अल्प्राजोलम गोलियां बरामद की है। एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर रावजी बाजार क्षेत्र के बसंद मेहरा और परदेशीपुरा क्षेत्र से रियाज खान को गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

दोनों आरोपी प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर के साथ उत्तरप्रदेश के आगरा जैसे शहरों से प्रतिबंधित अल्प्राजोलम की गोलियां कम कीमत पर खरीदते थे। इस प्रतिबंधित दवा को आरोपी इंदौर में ऊचें दामों में बेचते थे। इस दवा का उपयोग लोग नशे के लिए भी करते हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News