भीषण सड़क हादसे में दो पुलिस आरक्षकों की मौत, मामले की जांच शुरू

Tuesday, May 05, 2020-04:31 PM (IST)

सिवनी (अब्दुल काबिज): बीती रात सिवनी जिले में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक सिवनी पुलिस के जवान थे। जो बाइक में सवार थे। जिन्हें डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari, Seoni, Madhya Pradesh, Chhindwaara Road, Lakhanwara, Road accident, 2 Costable dead, Police Constable

मामला सिवनी के लखनवाड़ा थाने के पास का है। जहां छिंदवाड़ा रोड में देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो आरक्षकों की मौत की ख़बर लगी। जिसके चलते पुलिस विभाग के हर कर्मी सकते में आ गया। दोनों आरक्षक सिवनी पुलिस लाइन में पदस्थ थे और छिंदवाड़ा जिले के चांद गांव के निवासी थे।

PunjabKesari, Seoni, Madhya Pradesh, Chhindwaara Road, Lakhanwara, Road accident, 2 Costable dead, Police Constable

बता दें कि दोनों आरक्षक जगन्नाथ चोरे और सुंदरलाल गढ़वाल बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी बीच हाइवे मिडवे ट्रीट के पास सिवनी से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News