खरगोन में भिंड से अवैध हथियार खरीदने आए 2 तस्कर गिरफ्तार, हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड
Thursday, Oct 16, 2025-09:52 PM (IST)

खरगोन( रामेश्वर बड़ोले): खरगोन में अवैध हथियार की तस्करी को लेकर गोगांवा पुलिस ने एक बार फिर की दो बड़ी कार्रवाई की है। भिंड से अवैध हथियार खरीदने आये दो तस्करों को पुलिस ने 11 अवैध हथियार और 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दूसरी कार्रवाई में सिगनुर गांव में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। एसपी रविन्द्र वर्मा ने कहा है कि 11 अवैध हथियार की कीमत 2 लाख 20 हजार रूपये है।
आदतन आरोपी कृष्ण कुशवाह उम्र 26 निवासी मालनपुर भिंड और एक नाबालिग को गोगांवा थाने के अदलपुरा से बिटनेरा में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश आरोपी कृष्ण पर भिंड और दतिया जिले में पूर्व में भी 7 मामले दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर सिगनुर गांव में पुलिस ने एक पिस्टल जप्त कर हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। फैक्ट्री में हथियार बनाने वाले दो आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपीयो के नेटवर्क को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।