तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 2 युवकों की मौत

Sunday, Feb 02, 2020-04:20 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पर्यटनस्थल मऊसहानियां में एक साथ 2 युवकों की मौत का मामला सामने आया है। जहां तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है।

PunjabKesari

युवक शनिवार की दोपहर से लापता थे और देर रात तक घर न पहुंचने पर आशंका जताई जा रही थी। मऊसहानियां के तालाब में नहाने गए थे। वहीं से कुछ पता चल सकेगा जहां उनकी खोजबीन की गई तो रात में तालाब किनारे कपड़ों से शंका यकीन में बदल गई।

PunjabKesari

जहां सुबह एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। जहां 3 घंटे चले इस रेस्क्यू में दोनों शव बरामद हुए हैं। युवकों के नाम हेमंत श्रीवास 19 वर्ष और देवेन्द्र श्रीवास 14 वर्ष हैं। मामले पर नौगांव थाना पुलिस जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News