अवैध गौ-मांस तस्करी का भंडाफोड़! मोटरसाइकिल सवार दो युवक पकड़े, बैग से 24 किलो मांस मिला

Thursday, Nov 20, 2025-11:49 AM (IST)

बुरहानपुर। (राजू सिंह राठौड़): खकनार पुलिस ने अवैध रूप से गौवंश का मांस परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर देडतलाई बैरियर पर दबिश देकर पुलिस ने जमीर पिता रशीद खान (23) को पकड़ा। उसके बैग से कटे हुए टुकड़ों में 24 किलोग्राम गौ-मांस बरामद किया गया।

पूछताछ में जमीर ने यह मांस नसीर पिता गफुर, निवासी धारणी, से लाना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने नसीर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी गौवंश व पशु क्रूरता संबंधी मामले दर्ज हैं।

PunjabKesariपुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल और अवैध मांस जब्त कर अपराध क्रमांक 529/2025 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक जाधव और पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News