इंदौर में बड़ा मिलावटकांड: 900 किलो सौंफ और 400 किलो खसखस जब्त, खाद्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

Saturday, Nov 15, 2025-07:55 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य एवं औषधि विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शिकायत मिलने के बाद विभाग की टीम ने सियागंज स्थित जय श्री ट्रेडर्स पर छापामार कार्रवाई की, जहां से भारी मात्रा में मिलावटी सामग्री बरामद हुई।

PunjabKesari, Indore News, Food Department Raid, Adulteration Case, Sionganj Market, Jay Shri Traders, Adulterated Saunf, Adulterated Khaskhas, Food Safety, Milavat Khor, Indore Update, Breaking News, Health Safety

कार्रवाई के दौरान 900 किलो सौंफ और 400 किलो खसखस जब्त की गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सौंफ पर हरा रंग चढ़ाया गया था, जबकि खसखस में भी मिलावट पाए जाने की पुष्टि हुई है। विभाग की टीम ने मौके से दोनों वस्तुओं के सैंपल लेकर लैब भेज दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए माल की बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। संदेह है कि मिलावटी सामान लंबे समय से बाजार में बेचा जा रहा था।

सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ऐसी कार्रवाइयों के माध्यम से मिलावटखोरी पर रोक लगाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari