इंदौर में विदेशी युवती पकड़ी गई… बैग से निकला कुछ ऐसा कि पुलिस की आँखें फटी रह गईं!

Wednesday, Nov 19, 2025-02:21 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नारकोटिक्स विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी युवती को 31 ग्राम कोकीन पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। यह पहली बार है जब शहर में कोकीन सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। कोकीन जैसे महंगे और अत्यंत घातक नशे की मौजूदगी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। कार्रवाई मुखबिर की पक्की सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद टीम ने ऑपरेशन चलाकर अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन की कड़ियाँ उजागर की हैं।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला लिंडा पिता अनाबा (25 वर्ष) है, जो अफ्रीकी देश कोटे द’आइवोर की निवासी है। वह भारत में स्टूडेंट वीज़ा पर आई थी, लेकिन वीज़ा का गलत उपयोग करते हुए नालासोपारा (मुंबई) में रह रही थी। वहीं से वह देश के बड़े महानगरों में कोकीन की सप्लाई करने के संदेह में नारकोटिक्स विंग की रडार पर थी।

PunjabKesariटीम को इनपुट मिला था कि वह इंदौर में किसी खरीदार से संपर्क करने वाली है। इसी सूचना के आधार पर विशेष निगरानी रखी गई और उसे इंदौर में दबोच लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के संपर्क में थी, जो अफ्रीकी देशों से भारत के माध्यम से अन्य शहरों में कोकीन सप्लाई करता है।

जब्त कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि इसके जरिए शहर में पहली बार कोकीन की बड़ी खेप लाने की कोशिश की गई थी।

नारकोटिक्स विंग अब उसके संपर्कों, फाइनेंसरों और देशभर में फैले नेटवर्क की जांच कर रहा है। टीम यह भी पता लगा रही है कि स्टूडेंट वीज़ा पर आने वाले विदेशी नागरिकों का ड्रग रैकेट में उपयोग कैसे किया जा रहा है। गिरफ्तारी को शहर में नशे के बड़े नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News