आरक्षक ने नशे में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से स्कूटी सवार को को रौंदा, स्कूटी सवार का पैर कटकर अलग,विभाग का कड़ा एक्शन

Tuesday, Nov 18, 2025-08:32 PM (IST)

(जशपुर):जशपुर से हाइवे पेट्रोलिंग में बडी लापरवाही का मामला सामने आया है। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से हुए हादसे में आरक्षक को नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर गिरफ्तार किया गया है।

खूंटी टोली के कल्याण केरकेट्टा ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई सिल्बेरियूस केरकेट्टा लोरो बाजार से सामान लेकर स्कूटी से घर लौट रहा था। कमरेगा पुलिया के पास हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी  ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे सिल्बेरियूस का दाहिना पैर कटकर अलग हो गया।

जांच में पाया गया कि  हादसे के समय हाईवे पेट्रोलिंग वाहन आरक्षक विकास टोप्पो चला रहा था। शराब सेवन की आशंका पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया गया। वाहन को जब्त कर लिया है। विकास टोप्पो के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 128(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

लोरो घाट के पास हुए इस गंभीर सड़क हादसे में पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के चालक आरक्षक विकास टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी आरक्षक को निलंबित करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News