बड़वाह उप जेल से फरार विचाराधीन कैदी गिरफ्तार, पहाड़ी गुफा मंदिर से पकड़ा
Friday, Dec 02, 2022-12:40 PM (IST)

खरगोन(वाजिद खान): खरगोन जिले के बड़वाह के समीप काटकुट फाटे स्थित उपजेल से गुरुवार सुबह 10 बजे एक कैदी संजू पिता गोविंद उम्र 27 निवासी खेड़ी टांडा दीवार से छलांग लगाकर भाग निकला था। जिसकी तलाश में पुलिस की करीब 14 टीम जंगलों में तलाश कर रही थी। इस दौरान शुक्रवार सुबह एक टीम ने आरोपी संजू को ग्राम राम कुल्ला के जंगल में बने गुफा मंदिर से पकड़ लिया है। जेलर युवराज सिंह मुवेल ने बताया कि गुरुवार सुबह एक संजू नाम का कैदी दीवार से छलांग लगाकर जेल से फरार हो गया था। जिसकी तलाश जंगलों में पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी।
तभी शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी राम कुल्ला के जंगल में बने पहाड़ी गुफा मंदिर में छुपकर बैठा है। तभी मंदिर के पास हमारी एक पुलिस टीम के सदस्य मौजूद थे। जिन्हें सूचना देने पर उन्होंने आरोपी को धर दबोच जिसके बाद आरोपी को पुनः जेल में लाया गया। हिलाल आरोपी पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उचित कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि गुरुवार सुबह आरोपी संजू जेल से वह जेल की 21 फिट ऊंची दीवार से छलांग लगाकर जेल से फरार हो गया था। कई कयास लगाए जा रहे है कि जेल में पुताई चल रही थी सीडी को माध्यम बना कर वह दीवार से कूद कर फरार हो गया था।