कोरोना ने ले ली एक और जान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की इकलौती बेटी का निधन

Monday, May 03, 2021-06:22 PM (IST)

उज्जैन: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर आ रही है उज्जैन से जहां सांसद डॉ. थावरचंद गहलोत की एकलौती बेटी का कोरोनो से निधन हो गया है। आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले ही गहलोत की बेटी कोरोना से संक्रमित हुई थी।

PunjabKesari, madhya pradesh, Ujjain, Thavarchand gahlot, BJP, Corona, Covid 19

केंद्रीय मंत्री डॉ. थावरचंद गहलोत की 43 वर्षीय बेटी योगिता सोलंकी का इंदौर के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। योगिता कोरोना पॉज़िटिव हुई थी, और उज्जैन के संजीवनी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान इलाज के दौरान ही योगिता को हार्ट अटैक आने के बाद इंदौर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान आज सुबह 10:30 बजे करीब योगिता का निधन हो गया।

PunjabKesari, madhya pradesh, Ujjain, Thavarchand gahlot, BJP, Corona, Covid 19

योगिता सोलंकी केंद्रीय मंत्री गहलोत की इकलौती बेटी थीं, मंत्री गहलोत के 3 बेटे हैं जिसमें से एक बेटा आलोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। योगिता का विवाह उज्जैन इंद्रानगर निवासी राजकुमार सोलंकी से साथ हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News