‘केंद्र सरकार ने सिर्फ जातियों में बांटने का काम किया’ UGC के नए कानून के विरोध में जंजीरों में जकड़ा दिखा सवर्ण समाज
Tuesday, Jan 27, 2026-04:11 PM (IST)
रायसेन (शिवलाल यादव) : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू किए जा रहे विनिमय कानून अधिनियम–2026 को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर सवर्ण समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सागर–भोपाल तिराहे से तहसील कार्यालय के सामने तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने इसे “काला कानून” बताते हुए कहा कि यह उच्च शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संतुलन के खिलाफ है। इसके बाद सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम मनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कानून निरस्त करने की मांग रखी। इस मौके पर तहसीलदार भरत सिंह मांडले भी उपस्थित रहे।

जंजीर पहनकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने गले और शरीर पर लोहे की जंजीर लपेटकर शामिल हुए। सड़कों पर जंजीरों में जकड़े युवाओं को देखकर राहगीर भी आश्चर्यचकित रह गए। युवाओं ने कहा कि यह प्रतीकात्मक विरोध है, जो सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में सवर्ण समाज के संघर्ष शर्मा एडवोकेट, हरीश मिश्रा, मुकेश शर्मा, दीपक ठाकुर, राजमल जैन, प्रदीप उपरीत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

