शराब पीकर नायब तहसीलदार का हंगामा, नशे की हालत में गाना गाकर लठ से लोगों को मारा

Tuesday, May 05, 2020-05:45 PM (IST)

विदिशा/सिरोंज (रज़ि खान): चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में जब ज़िम्मेदार अधिकारी अपना कर्तव्य निभा रहे थे, तो एक अधिकारी एसे भी थे, जो शराब के नशे में संगीत गाते हाथ में लठ लेके हंगामा कर रहे थे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Vidisha, Sironj, Naib Tehsildar, ruckus, alcoholism caused uproar

दरअसल मंगलवार को दोपहर 12 बजे नायब तहसीलदार मनीराम कोन्दल शराब के नशे में डंडा लेकर हंगामा करते नज़र आये। वे अपने हाथ में लठ लेके लिंक रोड से निकल रहे लोगो को मारते भी दिखे, जिसकी सूचना थाना प्रभारी शकुंतला बावनिया को मोबाइल पर मिली। जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पुलिस के जवान भेजे। जक साहब को थाने लेकर आए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Vidisha, Sironj, Naib Tehsildar, ruckus, alcoholism caused uproar

मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि ‘संबंधित नायब तहसीलदार का मेडिकल करवाकर अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज को सूचना दी। फिर अनुविभागीय अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को यह सूचना दी। अब देखना होगा साहब पर क्या कार्रवाई होती है, और एक सवाल खड़ा होता है कि साहब के पास शराब आई कैसे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News