नरसिंहपुर में युवक की मौत पर बवाल, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, ये है पूरा मामला
Friday, Sep 20, 2024-11:11 AM (IST)
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया, आपको बता दें की सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोटेगांव स्थित सरकारी अस्पताल में कुसीबाड़ा का रहने वाला प्रकाश सिलावट को सीने में दर्द होने पर लाया गया था। यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया इसके बाद परिजन उसको घर लेकर चले गए, यहां पर उसकी मौत हो गई।
इसके बाद वापस परिजन उसको अस्पताल लेकर गए, डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और परिजनों को समझाया गया मामला शांत हुआ ,परिजनों का कहना था कि अस्पताल में युवक को इंजेक्शन लगाया गया था फिर घर ले जाने पर उसकी मौत हुई है, फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।