3 जनवरी से स्कूलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन, 2 लाख छात्रों को टीका लगाने का है लक्ष्य
Sunday, Jan 02, 2022-07:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): तेजी से बढ़त बनाते कोरोना मरीजों को लेकर भारत सरकार के निर्देश के बाद शासन द्वारा देश भर में टीकाकरण का पहला और दूसरा डोज़ लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। बढ़ते कोरोना मरीजो में अब जब नए मरीजों में छोटी उम्र के मरीज पिछले दिनों सामने आए तो प्रशासन ने फिर एक बेहतर कदम उठाते हुए 15 से 18 साल से स्कूली छात्रों को वेक्सिनेशन का प्लान तैयार किया है। आगामी 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है। इंदौर स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर तरुण गुप्ता से होने वाले टीकाकरण में छात्रों को टीका लगाया जाएगा, जिनकी संख्या करीब दो लाख है।
साल 2022 के जनवरी माह के 3 तारीख से इंदौर स्वास्थ विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम की मदद 15 से 18 वर्ष की आयु के स्कूल कोचिंग और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को वैक्सीनेट करेगा। आपको बता दें कि 15 से 18 वर्ष के छात्रों की कुल संख्या 2 लाख के लगभग है टीकाकरण मुख्य अधिकारी तरुण गुप्ता के अनुसार 3 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान स्कूल मॉडल पर ही वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। जिसको लेकर स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही गुप्ता ने यह भी कहा कि छात्रों का स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा और कम उम्र के छात्रों को वैक्सीन देने के लिए अनुभवी टीमों का होना भी इस काम में बताया गया है। स्कूलों में होने वाले टीकाकरण को लेकर डॉक्टर तरुण का कहना है कि कोरोना महामारी फिर पैर पसार रही है। इसी के चलते टीकाकरण अनिवार्य है, और सभी को लगवाना चाहिए। कुल मिलाकर सरकार की एक अच्छी पहल आगामी दिनों में फिर वजूद में आने वाली जिसकी तैयारियां लगभग अंतिम चरणों में जा पहुंची है।