जयंती पर वीर सावरकर की अनदेखी! लोगों के लिए निगम गेट खोलना भूला, प्रतिमा पर लटकी रही टूटी फूल माला

Saturday, May 28, 2022-05:22 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): वीर सावरकर की जयंती को हिंदू महासभा ग्वालियर में 2 दिनों से बड़े धूमधाम से मना रही है और आज सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। लेकिन इस सभा में हिंदू महासभा के अलावा कोई भी बीजेपी का बड़ा नेता नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। वही ग्वालियर के कटोरा ताल में वीर सावरकर की प्रतिमा स्थापित है। लेकिन कटोरा ताल में सावरकर की प्रतिमा पर जाने के लिए निगम के लोगों ने गेट ही नहीं खोला था। न ही सावरकर की मूर्ति पर प्रतिदिन डालने वाली माला भी डाली गई थी, जिससे हिंदू महासभा के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हैं।

PunjabKesari
 



महासभा का कहना है कि देश का प्रधानमंत्री सावरकर की जयंती को बना रहा है। लेकिन नगर निगम अफसरों को सावरकर की मूर्ति पर एक माला तक डालने की फुर्सत नहीं है। इसके साथ ही हिंदू महासभा ने 300 करोड़ के नवनिर्मित रोड का नाम सावरकर के नाम से रखने की मांग की है। साथ ही स्मार्ट सिटी पर सड़क का नाम बदलने का लगाया आरोप लगा रहे हैं। महासभा का कहना है, पहले रोड का नाम सावरकर रोड था। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नामकरण किया था। अब रोड का नाम पहले थीम रोड रखा और अब राजपथ रोड रख दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News