13 ग्राम ब्राउन शूगर के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए पैर पर चढ़वा लेता था प्लस्टर

10/14/2021 11:54:00 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने क्षेत्र के रहने वाले एक आरोपी को 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए हर बार अपने पैर में प्लस्टर चढ़ा लेता था और पुलिस से बच जाता था। आरोपी पर कई अपराध दर्ज हैं और शहर में लंबे समय से यह अवैध मादक पदार्थ बेचने का काम कर रहा है।

PunjabKesari

इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ड्रग माफियाओं पर लगातार पुलिस कार्यवाही कर रहीं है। इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाला राहुल वर्मा उर्फ टोपी शहर में कई जगह ब्राउन शुगर की तस्करी करने कि पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पुलिस लंबे समय से दबिश देते आ रही थी लेकिन जब भी पुलिस घर पहुंचती राहुल पैर पर प्लास्टर चढ़ा कर बिस्तर पर लेटा मिलता और पुलिस के सामने गिरने लगता जिससे पुलिस उसे बख्श देती। लेकिन पुलिस ने अपने मुखबिर को सक्रिय किया और राहुल को 13 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 50 हजार बताई जा रही है ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News