हनी ट्रैप: मानव तस्करी के आरोपी जीतू सोनी के बेटे विक्की सोनी ने किया सरेंडर

Wednesday, Jul 01, 2020-10:53 AM (IST)

इंदौर(सचिन): मानवतस्करी समेत कई अन्य मामलों में आरोपी जीतू सोनी का बेटे विक्की सोनी ने इंदौर के कनाड़िया थाने में आज सुबह सरेंडर किया। बताया जा रहा है कि विक्की सोनी पर चार मामलों में 30 नंवंबर से तलाश थी इनमें बहुचर्चित हनी ट्रेप की हार्ड डिस्क की तलाश में मारे छापे के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने का केस भी शामिल है। इस संबंध में विक्की सोनी के खिलाफ कनाड़िया थाना में केस दर्ज किया गया था और विक्की तब से ही फरार चल रहा था।

PunjabKesari

आपको बता दे पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से जीतू सोनी और उसके भाई महेंद्र सोनी को गिरफ्तार किया था। विक्की सोनी 7 महीने पहले से ही अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों समेत गायब था। अब जबकि जीतू सोनी व विक्की सोनी पुलिस की गिरफ्त में हैं तो जल्द ही एसआईटी की टीम हनी ट्रेप के मामले में भोपाल से इंदौर आ कर पूछताछ करेगी। कोर्ट पेशी में मीडिया से जीतू की बात करवाने वाले दो आरक्षकों ओमप्रकाश सिंह और गोवर्धन को लाइन अटैच कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News