विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह है तब तक BJP को कोई चुनौती नहीं...
Sunday, May 28, 2023-05:07 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नए संसद भवन का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। वहीं फूल सिंह बरैया के बान को अनर्गल बयानबाजी बताया। ग्वालियर पहुंचे विजयवर्गीय ने पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन का विरोध करने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले आम आदमी से जुड़े हुए नहीं हैं, इसलिए विरोध कर रहे हैं। इसीलिए जनता भी ऐसे लोगों का विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन को देश को समर्पित किया है।
विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की बयानबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह है तब तक बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है। सभी को उनके कार्यकाल के अंधेरे और सड़कों की स्थिति मालूम है। प्रदेश में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की बात को बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने नकारा कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे। विधानसभा चुनाव कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि गंभीर नेता को अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए बरैया ने बीजेपी को 50 सीट पर समेटने की भविष्यवाणी की है।