बलौदाबाजार में ग्रामीणों ने लवन थाना का किया घेराव, जानिए पूरा मामला
Sunday, Aug 04, 2024-10:06 PM (IST)
बलौदाबाजार। (अशोक टंडन): लवन थाने के मरदा गांव के निजी घर में 14 मवेशियों की मौत के बाद प्रशासन ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तारी से नाराज गांव के सैकड़ो लोग लवन थाने पहुंच गए, पूरे गांव के लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे और प्रशासन की गिरफ्तारी को लेकर कहा बेकसूर लोगो को किया गया है गिरफ्तार दरअसल शुक्रवार को लवन थाने के मरदा गांव के कांज निजी घर में 14 मवेशियों की मौत हुई थी।
जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गांव के किसान समिति के सदस्य 4 लोगों को गिरफ्तार किया लोगों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद गांव के सैकड़ो लोगों ने आज दोपहर लवन थाने पहुंचकर सभी गांव वालों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे, और एसडीएम को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, दरअसल इस पूरे मामले पर प्रशासनिक अमला वहां पर मौजूद रहा और ग्रामीणों को शांत कराया हालांकि एसडीएम ने जांच करने की बात भी कही है।
ग्रामीणों का कहना...
ग्रामीणों ने बताया की मृत पशुओं के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जो की बेकसुर है। जिस बाड़ा में 14 मवेशी की मृत्यु हुई है, जिसे असमाजिक तत्वों के द्वारा साजिश पूर्वक किया गया है, जबकि ग्राम मरदा में कृषि सुरक्षा की बैठक दो तीन दिन पहले ही हुई थी, जिन मवेशियों को जो गाँव में घूम रहे थे उसे समस्त ग्रामवासी गाँव के गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिए थे। जबकि गाँव के चारों व्यक्ति निर्दोष हैं। चारों लोगों को तत्काल रिहा करें रिहा नहीं करने पर हम समस्त मरदा के ग्रामवासी गिरफ्तारी देने के लिये तैयार हैं।