MP के 4 मेडिकल कॉलेजों में स्टेम सेल बेस्ड बोन मैरो ट्रांसप्लांट शुरू होंगी यूनिट: चिकित्सा शिक्षा मंत्री

4/2/2022 6:09:02 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को नई सौगात मिली है। इस बात की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने दी। मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने बताया कि प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में स्टेम सेल बेस्ड बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट (Stem cell based bone marrow transplant unit) शुरू होंगी। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा के मेडिकल कॉलेज (Medical college) में यूनिट शुरू होंगी।  

इसके साथ ही भोपाल के जीएमसी में 24 बिस्तरीय पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट (Pediatric Cancer Unit) शुरू होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 6 महीने में यूनिट शुरू होंगी। रक्त जनित सम्बन्धित बीमारियों के लिए भी इलाज़ भी NMC से बात चल रही है।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News