हरदा जेल में भरा पानी, खतरे में 229 कैदियों की जान

Monday, Sep 09, 2019-04:54 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने प्रदेश का हाल-बेहाल कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं हरदा जिले में बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। सुकनी नदी का पानी इंदौर-हरदा रोड पर बने जिला जेल में भर गया है। जेल की दो बैरकों को छोड़कर पूरे ​जेल में 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर कैदियों को दूसरी बैरक में शिफ्ट किया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि हरदा में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सुकनी नदी पूरे उफान पर है। पानी से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और नदी का पानी हरदा जेल में घुस गया। दो बैरकों को छोड़ पूरे जेल में पानी भर गया है। एहतियातन सभी कैदियों को इन्हीं दो बैरकों में रखा गया है। जेल में पानी घुसने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और खुद कलेक्टर एस विश्वाथन और एसपी भगवंत सिंह नाव में सवार होकर जेल का निरीक्षण करने पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News