ये क्या करने लगे MP के ऊर्जा मंत्री! शेर बने, भंवरे की तरह गुनगुनाए - वीडियो देख चौंक गए लोग

Thursday, Oct 30, 2025-12:18 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक नया और हैरान करने वाला रूप सामने आया है। कभी शेर की तरह दहाड़ते हुए पंजे दिखाते नजर आए, तो कभी भंवरे की तरह गुनगुनाते हुए मस्तिष्क को वाइब्रेट करते दिखे। दरअसल, यह वायरल वीडियो ग्वालियर में हुए परम् आलय प्रेमी वाहनी के कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जहां मंत्री तोमर ने इंजीनियर राजेन्द्र जैन के साथ मिलकर शरीर, मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के कुछ अनोखे और कारगर नुस्खे आजमाए।

PunjabKesariमंत्री तोमर ने बताया कि “स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए सकारात्मक ऊर्जा और सही वाइब्रेशन बेहद जरूरी हैं। उन्होंने शेर की तरह पंजे लहराकर बॉडी वाइब्रेशन की प्रैक्टिस की, फिर भंवरे की आवाज़ निकालते हुए ब्रेन को वाइब्रेट किया। इतना ही नहीं, सिर पर हल्की थपकी देकर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने का तरीका भी दिखाया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मंत्री के इस अनोखे एक्सरसाइज स्टाइल को मजेदार भी बता रहे हैं और प्रेरणादायक भी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News