...जब गंदगी के ढेर देखकर खुद सफाई करने लगी राज्यपाल आंनदी बेन

Thursday, Jun 13, 2019-10:54 AM (IST)

होशंगाबाद: प्रसिद्ध हिल स्टेशन पंचमढ़ी की यात्रा पर आई राज्यपाल आंनदी बेन ने कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद लोग उनका अनुसरण करने से खुद को रोक न पाए। बुधवार सुबह वे शासकीय बंगले व होटलों की व्यवस्था देखने भ्रमण पर निकली। तभी उनका ध्यान रास्ते पर पड़ी खाली प्लास्टिक की बोतलों, पॉलीथिन, पाउच पर गया। उन्होंने बिना कुछ कहे सारा कूड़ा उठाकर डस्टबिन में डालना शुरु किया। उन्हें देखकर साथ चल रहे प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी और जागरूक पर्यटक भी सफाई करने लगे। राज्यपाल सोमवार से पचमढ़ी में ही हैं।

PunjabKesari

राज्यपाल की अनोखी पहल देखकर आसपास से गुजर रहे कुछ पर्यटक भी सफाई करने लगे। कुछ देर तक चले सफाई अभियान के बाद राज्यपाल आगे बढ़ गईं। राज्यपाल ने इस सफाई अभियान के जरिए एक संदेश भी दिया कि जब भी कोई पर्यटक पचमढ़ी जाए तो वहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रख कर उसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News