...जब चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसली महिला

Sunday, Jan 13, 2019-04:46 PM (IST)

भोपाल: राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई और घिसटती रही। इतने में एक आरपीएफ जवान की नजर जब उस पर पड़ी तो वह उसे बचाने भागा। जवान ने युवती को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से सकुशल निकाल लिया। पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।

PunjabKesari

दरअसल, शनिवार रात 10 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर पहुंची थी। ट्रेन का यहां पर 10 मिनट स्टॉपेज था। इसके बाद ट्रेन चलने लगी तभी भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में रहने वाली रूपा अग्रवाल दौड़ी और चलती ट्रेन में चढने की कोशिश करने लगी। इतने में रूपा का पैर पायदान से फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच वाले खाली जगह में घिसटने लगी। जैसे ही ट्रेन ने स्पीड पकड़ी इसी बीच प्लेटफॉर्म पर नाइट ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कॉन्स्टेबल राहुल रघुवंशी की नजर इस घटनाक्रम पर पड़ी। उन्होंने युवती की तरफ दौड़ लगाई और कुछ ही सेकंड में चलती ट्रेन से उसको बाहर निकाल लिया। युवती को शरीर पर मामूली चोटें आई हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News