पति की बदसलूकी पर पत्नी ने खोया आपा, गला दबाकर की हत्या

Tuesday, Jun 27, 2023-01:12 PM (IST)

कवर्धा(आदित्य श्रीवास्तव): कवर्धा जिले  पति की बदसलूकी से परेशान पत्नी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पति का गला दबाकर हत्या करने के बाद पत्नी ने पति का शव फंदे पर लटका दिया। पुलिस पूछताछ में बताया कि पति ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन पुलिस जांच में साबित हो गया कि पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की है। चिल्पी पुलिस ने पति के हत्या के आरोप में पत्नी और अन्य दो रिश्तेदारों को गिरफतार किया है।

PunjabKesari

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 जून को जिले के तुरैयाबहरा डोंगरी में धुरसिंह बैगा का शव फांसी पर लटका पाया गया था, जिस पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। पुलिस को हत्या की आशंका पहले से ही थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और पत्नी और परिजनों से कड़ी पूछताछ करने पर हत्या का खुलासा हुआ।

दरअसल मृतक धुरसिंह आदतन शराबी था और शराब पीकर पत्नी से रोज रोज विवाद करता था। पत्नी ससुराल गई थी शराबी पति पत्नी को लाने पहुंचा और फिर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। पत्नी ने इस बार आपा खोते हुए शराबी पति का गला दबा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पति के मौत के बाद वह अपने मां और भाई की मदद से मृत पति को साक्ष्य छुपाने के लिए पेड़ पर फांसी पर लटका दिया और पति के द्वारा आत्महत्या करने की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया गया लेकिन पुलिस की जाचं में सब सच सामने आ गया पुलिस ने आरोपि पत्नी और उसकी मां और भाई को गिरफतार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News