RBI की विलफुल डिफाॅल्टर लिस्ट जारी, इंदौर के इस कारोबारी पर 3225 करोड़ का कर्ज

Friday, Nov 22, 2019-12:46 PM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से विजय माल्या से बड़ा घोटालेबाज सामने आया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी की गई विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट में यह नाम सामने आया है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी कैलाश सहारा की रुचि सोया और मुरैना के रमेशचंद्र गर्ग की केएस ऑयल का नाम इस लिस्ट में शामिल है।

वहीं आरबीआई की इस लिस्ट के मुताबिक कैलाश सहारा की रुचि सोया शराब कारोबारी और भगोड़े विजय माल्या से दो पायदान ऊपर है। कैलाश सहारा के कर्ज न चुका पाने की राशि 3225 करोड़ रुपये है, जबकि माल्या का कुल बकाया 2488 करोड़ रुपये है।

कर्ज देने वाले रुचि सोया कंपनी को एनसीएलटी ले गए हैं। जहां दिवाला कानून के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं मुरैना के रमेश चंद्र गर्ग की केएस ऑयल मिल पर कुल डिफॉल्ट किए गए कर्ज की राशि 1026 करोड़ रुपये है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News