शिवपुरी में भैंसों की जान बचाने के चक्कर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत
Friday, Jul 26, 2024-04:24 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बुजुर्ग महिला अपनी भैंसों को बचाने के चक्कर में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना की सूचना के बाद कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मानो बाई गुढ़ा गांव में रहती थी और अपनी भैंसों को चराने के लिए शुक्रवार की सुबह गई थी।
तभी गुना बाईपास श्रीनाथ होटल के पीछे रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ भैंसे पटरी पर पहुंच गई थी। पैसेंजर ट्रेन से भैंसों को बचाने के लिए मानो बाई पटरी पर पहुंच गई और अपनी भैंसों को बचा लिया, लेकिन खुद पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।