नाली में अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Sunday, May 08, 2022-07:21 PM (IST)

अम्बिकापुर (जय प्रकाश एक्का): शहर के एक नवनिर्मित भवन की नाली में अज्ञात महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के जनपद पारा में प्रशांत त्रिपाठी नाम के व्यक्ति का नया भवन निर्माण कार्य चल रहा है। नाली में बदबू आने पर भवन में काम कर रहे मजदूरों ने नाली के पत्थर को हटाया तो नाली में पड़ी महिला की लाश को देखकर सब हैरान हो गए। इसके बाद सूचना तत्काल भवन निर्माण करा रहे प्रशांत त्रिपाठी को दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा खुलासा
वहीं मालिक मालिक ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाली से महिला की लाश निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला की लाश लगभग 15 से 20 दिन पुरानी हो सकती है और प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला नजर आ रहा है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही सारा मामला सामने आ पाएगा। वहीं महिला की पहचान भी अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात महिला के हत्या के मामले में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।