कोरोना पीड़ितों का इलाज करने में जुटी महिला डॉक्टर की ब्रेन हेमरेज से मौत, 3 साल के बच्चे को घर छोड़ कर रही थी ड्यूटी

4/8/2020 4:28:17 PM

शिवपुरी: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं प्रदेश में ऐसे कर्मवीर भी हैं, जो इस वैश्विक महामारी और लोगों के बीच एक दीवार के समान खड़े हैं। इनमें पुलिस और चिकित्सक की सबसे अहम भूमिका है। एक तरफ जहां पुलिस लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए उनसे लॉकडाउन का पालन कराने का हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मरीज को बचाने की पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं। इस काम को करने के लिए इन दोनो ही लोगों ने अपने परिवारों को तो छोड़ ही रखा है, साथ ही लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। सोमवार को इंदौर में तैनात एक आरक्षक ने ओवर ड्यूटी करने के कारण अपनी जान गवा दी। वहीं कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए मंगलवार को एक महिला चिकित्सक ने भी अपनी जान गंवा दी।


जिले के शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाली फार्मासिस्ट डॉक्टर वंदना तिवारी की मंगलवार को मौत हो गई। ओवर टाइम ड्यूटी करने के कारण डॉ. वंदना का 31 मार्च की रात ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज हो गया था। 1 अप्रैल को उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया,। जहां मंगलवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉ. वंदना के करीबियों ने बताया कि, पिछले दो दिनों से वो कोमा में चली गई थीं। कोरोना मरीजों की ड्यूटी में तैनात होने के चलते वंदना अपने 3 साल के बच्चे को घर छोड़कर खुद मेडिकल कॉलेज में ही रह रही थीं।

डॉक्टर वंदना की एक सहयोगी डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना के संदिग्ध सैकड़ों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ चुकी है, जिनमें से एक पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है। इन हालातों का सिर्फ हम ही नहीं बल्कि, देश दुनिया के सभी डॉक्टर्स पूरी जिम्मेदारी से मुकाबला कर रहे हैं। ये ही हाल डॉक्टर वंदना का भी था, जिन्हें अधिक काम करने के कारण कुछ दिनों से सिर में दर्द था, लेकिन मरीजों की चिंता में लगी वंदना अपनी तकलीफ को नजरअंदाज करती रहीं और 31 मार्च की रात ड्यूटी के दौरान वो अचानक बेहोश होकर गिर गईं, जांच में सामने आया कि, उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। अगले ही दिन उन्हें बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।डॉ. वंदना भी अपने परिवार और सिर्फ 3 साल के मासूम बच्चे को घर पर छोड़कर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में ठहरी हुई थीं। यहां देश सेवा उनके लिए परिवार और मासूम बच्चे के साथ रहने से कई ज्यादा थी। साथ ही, ओवर लोड काम होने के कारण तबियत साथ न देने बावजूद उन्होंने अपने कर्तव्य से पीछे हटना सही नहीं समझा और लोगों की सेवा करते करते कुर्बान हो गईं।

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना आपदा में तैनात सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि, कोरोना आपदा में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों का बीमा कराया जाएगा। ये बीमा 50 लाख तक का होगा। इसमें नगरीय प्रशासन, पुलिस, राजस्व समेत वो सभी अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, जो इस समय प्रदेशभर में कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे हैं, ताकि काम के वक्त उन्हें कम से कम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का भरोसा सरकार से बना रहे।

हालात को नियंत्रित करने के लिए कई अन्य विभागों के कर्मचारियों की तैनाती कोरोना आपदा से निपटने के लिए की गई है। सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद मांग उठने लगी है कि इस बीमा का लाभ उन अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी मिलना चाहिए, जो इस विपदा के समय अपने विभागों के काम छोड़कर कोरोना विपदा से निपटने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। मांग है कि, उनकी सुरक्षा का भरोसा भी सरकार का ही कर्तव्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News