अब और दबाव नहीं झेल सकती… कहकर चंबल में कूद गई महिला सरपंच, मौत से पहले किया था LIVE खुलासा

Friday, Oct 24, 2025-03:50 PM (IST)

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम मऊखेड़ा की महिला सरपंच कन्या बाई का शव शुक्रवार दोपहर चंबल नदी में मिला। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि नदी में कूदने से कुछ देर पहले ही कन्या बाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपने ही परिजनों पर सरपंच पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उन्होंने भावुक होकर कहा —

अब मैं ये दबाव नहीं झेल सकती... मैं हार गई हूं।”

ग्रामीणों के मुताबिक, जब नदी में महिला का शव देखा गया, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सुवासरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पहचान होने पर पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया।

पुलिस ने बताया कि वीडियो और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है — “वीडियो में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।”

गांव के लोगों का कहना है कि कन्या बाई हाल ही में पारिवारिक विवादों और राजनीतिक दबाव से तनाव में थीं। वे अपने सरपंच पद के कार्यों को लेकर सक्रिय थीं, लेकिन लगातार मानसिक दबाव झेल रही थीं।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वीडियो और रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News