नरसिंह जयंती पर उज्जैन में पूजा अर्चना, शिप्रा घाट पर हुई आरती

Thursday, May 04, 2023-02:40 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर गुरुवार को भगवान नरसिंह का प्रकट उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सराफा बाजार स्थित लक्ष्मीनृसिंह मंदिर में सुबह भगवान का अभिषेक पूजन हुआ। वहीं दोपहर में महाआरती हुई। इसी तरह शिप्रा तट नृसिंह घाट पर स्थित प्राचीन नरसिंह मंदिर में भी सुबह से पूजन अभिषेक का क्रम चलता रहा। भक्तों ने भगवान नरसिंह का पूजन-अभिषेक किया।

PunjabKesari

वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर गुरुवार को नरसिंह जंयती के अवसर पर श्री लक्ष्मीनृसिंह देव स्थान ट्रस्ट एवं श्री महेश पारमार्थिक न्यास द्वारा सराफा बाजार में स्थित मंदिर में पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। सुबह 7 बजे प्रात: कालीन आरती के बाद भगवान नरसिंह का दुग्धधारा के साथ अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत 1008 कमलपुष्प अर्पित किए गए। मंदिर प्रांगण में भगवान की प्राकट्य कथा आरंभ हुई। दोपहर 12 बजे भगवान की महाआरती और प्रसाद वितरण हुआ।

PunjabKesari

शाम को गोधूली बेला में भगवान नृसिंहजी की शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में भगवान हनुमान और नारद भगवान नृसिंह के साथ मंदिर से होते हुए छोटा सराफा और खड़े हनुमान मंदिर तक भ्रमण करेंगे। यात्रा के पुन: मंदिर आने पर भगवान की आरती की जाएगी और प्रसाद का वितरण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News