इंदौर में WWE! गाड़ी टकराने पर चले लात घुसे, देर से पहुंची पुलिस

Saturday, Jul 23, 2022-03:21 PM (IST)

इंदौर (सचिन बरहानी): इंदौर में गाड़ी टकराने के विवाद में जमकर चले लात घूंसे चलने का मामला सामने आया है। विनोबा नगर के रहने वाले विशाल नामक युवक को गोल्डी और आशीष ने जमकर पीटा। बाइक से जा रहे विशाल की बाइक को आशीष की कार ने टक्कर मार दी, जिस पर शुरू हुए विवाद के बाद चलते रोड पर आशीष और उसके साथ की महिलाओं ने कार से उतरकर विशाल पर हमला कर दिया।

युवक पर लात घूंसों की बौछार

इसी दौरान कार सवार युवती ने अपने अन्य साथियों को फोन लगा दिया, जिस पर मौके पर पहुंचे गोल्डी ने आशीष पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से लात घूंसों से पीट दिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सड़क पर कार खड़ी होने की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया। लगभग 10 मिनट तक चले विवाद की सूचना पलासिया थाना पुलिस तक नहीं पहुंची।

देरी से पहुंची पुलिस 

पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस को मामले की जानकारी देने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्ष को पलासिया थाने ले आई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News