युवक की चाकू मारकर हत्या, दो सगे भाईयों ने मिलकर दिया अंजाम
Monday, May 09, 2022-02:54 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): देर रात एक युवक की आपसी रंजिश के दौरान दो सगे भाइयों ने मिलकर चाकू से हत्या कर दी। घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
दरअसल इंदौर शहर में क्राइम रेट घटने की वजह तेजी से बढ़ रहा है। जो पुलिस के लिए चुनौती से भी कम नहीं है। न्यू गौरी नगर में रहने वाला हर्ष नाम के युवक की दो सगे भाइयों ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक हर्ष और आरोपी दीपक, गौरव आपस में दोस्त थे। हीरा नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि देर रात हर्ष और अक्षय दोनों मिलकर मामूली विवाद में गौरव के साथ मारपीट कर रहे थे। तभी दीपक ने आकर हर्ष और अक्षय पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें हर्ष के पेट में चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि अक्षय हमले में घायल हो गया। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी दीपक और गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।