पानी भरने के दौरान बैलेंस बिगड़ने से कुएं में गिरा युवक, हुई मौत
Friday, Jul 26, 2024-05:59 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कुएं में पानी भरने के दौरान एक 19 साल के युवक की मौत हो गई है, घटना पोहरी कस्बे की है। 19 साल का युवक कुएं से पानी भर रहा था इस दौरान युवक का बैलेंस बिगड़ गया और युवक कुएं में गिर गया था हालांकि युवक को कुएं से जल्द बाहर निकाल लिया गया था। जिस के बाद उसको अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 का रहने वाला रिंकू कुशवाह शुक्रवार की सुबह सती माता मंदिर के पास मौजूद कुएं में पानी भरने पहुंचा था। तभी यह हादसा उसके साथ हो गया पोहरी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोहरी पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।