मुरैना में खेत में काम कर रहे युवक को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत
Monday, Sep 16, 2024-03:01 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में खेत में काम कर रहे एक युवक को करंट लग गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना महावीर पुरा गांव की है, हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने खेत में काम कर रहा था। आपको बता दें कि मृतक का नाम शत्रुघ्न है शत्रुघ्न महावीरपुरा गांव में अपने खेत में काम कर रहा था, काम के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आया और उसको करंट लग गया। तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव वालों ने बताया है कि मृतक काफी मेहनती था और खेती किसानी का काम करता था, बागचीनी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी बागचीनी थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि खेत में बिजली का खंबा लगा हुआ है उस खंबे की वजह से जमीन में अर्थिंग का करंट आ रहा था जिसकी चपेट में युवक आ गया था।