mp के दमोह में हादसा, बिजली की चपेट से गाय और तेंदुए की मौत
Friday, Mar 17, 2023-05:11 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): दमोह में एक गाय और तेदूएं की बिजली के तार के चपेट में आने के बाद मौत हो गई। दरअसल गाय का शिकार करने पहुंचा तेंदुए भी करंट की जद में आ गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया। मामला दमोह.के बमनी गांव का है। यहां बिजली का तार नीचे गिर जाने से गाय और तेंदुआ दोनों की मौत हो गई। वन मंडल अधिकारी एमएस उईके ने बताया कि दोनों जानवरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।