स्वामी आत्मानंद स्कूल में हेल्थ चेकअप के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़, डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप

Thursday, Aug 08, 2024-07:17 PM (IST)

धमतरी ( पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के हाटकेश्वर वार्ड में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में हेल्थ चेकअप के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल में परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने 12वीं की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की। बच्चियों की शिकायत के बाद तुरंत चेकअप बंद कर दिया गया। मामले में प्रिंसिपल ने लिखित शिकायत के जरिए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। जहां छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। परीक्षण टीम में पुरुष डॉक्टर के साथ 1 पुरुष और दो महिला स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ था। जहां स्कूल के हाल में बारी-बारी से सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा था। तभी कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान विषय लेकर पढ़ने वाली 15 छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉक्टर कुलदीप आनंद के द्वारा छात्राओं को अभद्र व्यवहार के साथ ही उन्हें गलत तरह से उनके शरीर को टच किया जा रहा था। वही बारी-बारी से परीक्षण के लिए जा रही सारी लड़कियों ने वहां मौजूद स्कूल की शिक्षिका से इसकी शिकायत की तब महिला शिक्षिका ने इस तरह से हो रहे चेकअप को नोटिस किया और डॉक्टर कुलदीप आनंद को इस तरह से चेकअप न करने को कहा तो डॉक्टर कुलदीप आनंद ने शिक्षिका के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। वह तुरंत इस चेकअप को वही बंद कर दिया गया।

PunjabKesari

वही स्कूल के प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग से चिरायु की टीम पहुंची थी और डॉक्टर कुलदीप आनंद के द्वारा बच्चियों के साथ गलत करने की शिकायत मिली है। तत्काल इलाज को बंद करवा कर इसकी शिकायत जिला शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही जिले के सिटी कोतवाली में दी गई है और महिला शिक्षिका के साथ ही प्राचार्य ने भी डॉक्टर के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है ताकि डॉक्टर दोबारा इस तरह से किसी का भी इलाज न कर सके।

PunjabKesari

कक्षा बारहवीं में पढ़ रही छात्राओं ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महिला डॉक्टर को भेजा जाता था लेकिन इस बार पुरुष डॉक्टर आया हुआ था। उसने चेकअप के बहाने हमें गलत जगह टच किया। स्कूल शिक्षिका ने बताया कि जो स्वास्थ्य विभाग से महिला डॉक्टर आई थी। वह छुट्टी पर गई हुई है। इसलिए पुरुष डॉक्टर को चेकअप के लिए भेजा गया था। वहीं जिले के स्वास्थ्य अधिकारी एम आर कौशिक ने कहा कि उनके पास स्कूल प्राचार्य की लिखित शिकायत आई है। विभाग द्वारा टीम गठित कर इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News