‘मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरू भाई अंबानी’ मंदिर की पेटी से निकला धमकी भरा स्टाम्प, मचा हड़ंकप

Tuesday, Aug 06, 2024-08:10 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर की पेटी से निकले स्टाम्प से हड़कंप मच गया है। इस स्टाम्प पेपर में मुकेश धीरूभाई अंबानी को जान से मारने की धमकी दी है। स्टाम्प में लिखा है- मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई है। दान पेटियों से निकली रकम की गिनती के समय यह स्टाम्प पेपर निकला है। सूचना पर इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। 

PunjabKesari

मंदिर के पुजारियों का कहना है कि अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटियों में आए दान की रकम की गिनती की जा रही थी। इसी दौरान यह स्टाम्प पेपर निकला। दान-पात्र में भगवान अचलनाथ के भक्तों की अर्जी के पत्र भी निकले हैं। एक भक्त ने लिखा है कि मुझे तीन हजार रुपयों की जरूर है। मैं 3000 रुपए हार गया हूं, मेरी व्यवस्था कर दो। इसके अलावा घर परिवार की समस्या से जुड़े पत्र भी निकले हैं। एक पत्र में तो किसी ने गर्लफ्रेंड का नाम लिखकर डाल दिया है। लेकिन इसमें देश के जाने माने बिजनेसमैन को धमकी दी है। ऐसे में मामला पुलिस के पास पहुंचा है।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में गिने जाते हैं। ऐसे में धमकी देने वाला पत्र मंदिर के दानपात्र में मिला तो हड़कंप मच गया। मामले को लेकर पुलिस भी एक्शन में आ गई है और मामले की जांच में जुट गई है। जांच में पूर्व एडवोकेट मनोज शर्मा के नाम से यह स्टाम्प पेपर बना है। उन्होंने बताया कि मनोज शर्मा के नाम से एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं। उनके पास इंस्पेक्टर से पिस्टल की लूट और एडी एम की हत्या के प्रयास जैसे मामले भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News