अपने ही मोहल्ले के लड़के के प्यार में पड़ी युवती, परिजनों ने रोका तो जहर खाकर दी जान, प्रेमी पर मामला दर्ज

Monday, Nov 17, 2025-07:56 PM (IST)

हरदा (राकेश खरके) : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली। घटना जिले के खिरकिया तहसील की है। जहां युवती के परिजनों ने उसके प्रेम प्रसंग को स्वीकार नहीं किया। लेकिन युवक लगातार उसपर शादी का दबाव बनाता रहा। इससे चलते युवती ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, खिरकिया निवासी युवती को अपने ही मोहल्ले के एक युवक प्रीतम से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी उसके पिता और परिजनों को लगी तो उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और शादी से इनकार कर दिया। वे अपनी बिटिया की शादी अपने ही समाज में करना चाहते थे और प्रीतम गैर समाज से था। परिजनों का आरोप है कि प्रीतम आपराधिक प्रवृति का था। इसलिए परिजनों ने समाज में इज्जत और सम्मान की खातिर दोनों की शादी से इनकार कर दिया तथा युवती के पिता ने युवक के परिजनों को भी घर जाकर समझाया लेकिन युवक युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था जिससे परेशान होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया है एवं आगे की कार्रवाई जारी है।

PunjabKesari

सारे प्रकरण में परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी तो चले गई अब इसके दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए जिससे उसकी आत्मा को शांति मिल सके। वही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। अपराधी पर मात्र BNS की 108 के तहत ही प्रकरण दर्ज किया गया अन्य धराए जैसे दुष्कर्म, डरा धमकाकर दबाव बनाना ऐसी धाराएं क्यों नहीं लगाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News