मुस्लिम युवक को हिंदू लड़की से रील बनाना पड़ा भारी, थाने पहुंचे युवक जावेद को महिलाओं ने वहीं पीटा

Thursday, Nov 06, 2025-10:29 PM (IST)

मुरैना (रोहित शर्मा): मुरैना में मुस्लिम युवक को रील बनाना भारी पड़ गया। मुस्लिम युवक जावेद ने हिंदू युवती के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर रील बनाई थी इसको लेकर ही बवाल हुआ। रील को  लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। रील बनाने वाली युवती और युवक सिटी कोतवाली पहुंचे तो कोतवाली परिषद में ही युवक जावेद पर वहां मौजूद महिलाओं ने हमला कर दिया ।

PunjabKesari

थाना परिसर में ही जावेद के साथ मारपीट का आरोप है।  हिंदूवादी संगठनों ने जावेद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। लिहाजा कुछ देर तक थाना परिसर में काफी हंगामा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News