जैसे ही कुत्ते को ‘शर्मा’ कहके बुलाया.. पड़ोसी और डॉगेश के मालिक की हो गई लड़ाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Saturday, Sep 13, 2025-06:18 PM (IST)
इंदौर: इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक असामान्य विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला तब शुरू हुआ जब एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते का नाम पड़ोसी के उपनाम 'शर्मा' पर रखा। जैसे ही उसने कुत्ते का नाम पुकारा, पड़ोसी और कुत्ते के मालिक के बीच विवाद हो गया।
पड़ोसी के सरनेम पर रखा कुत्ते का उपनाम
एसीपी निधि सक्सेना के अनुसार, शिव सिटी में गुरुवार की रात 40 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा अपनी पत्नी किरण के साथ टहल रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी भूपेंद्र अपने कुत्ते को घुमा रहे थे। आरोप है कि भूपेंद्र ने अपने दो साथियों की मौजूदगी में टिप्पणी की कि उसने अपने कुत्ते का नाम पड़ोसी के उपनाम पर रखा है। शिकायत के अनुसार, इस पर आरोपी के साथी हंसने लगे। जब शिकायतकर्ता की पत्नी ने आपत्ति जताई, तो आरोपी भड़क गया और महिला को अपशब्द कहने लगा। शिकायतकर्ता ने पत्नी को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे भी धक्का दिया, जिससे उसका सिर बगीचे की दीवार से टकराया और अंदरूनी चोट आई।
पुलिस कार्रवाई
एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

