MP के इस जिले में है एशिया की दूसरी सबसे सुंदर चर्च

Wednesday, Dec 25, 2019-03:05 PM (IST)

सीहोर(शैलेंद्र विश्वकर्मा): मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लाल पत्थरों से बना ऑलसेंट चर्च मध्य भारत का पहला चर्च था जो अब एशिया का दूसरा सबसे सुंदर चर्च बन गया है। यह चर्च सीहोर के मैदान पर तत्कालीन पोलिटिकल एजेंट कर्नल जे डब्लू ओसवार्न द्वारा अपने स्वर्गीय भाई की स्मृति में 1868 में बनाया गया।

PunjabKesari
PunjabKesari

लाल पत्थरों से बनी है यह चर्च
इसे बनाने वाले तत्कालीन पोलिटिकल एजेंट कर्नल जे डब्लू ओसवार्न इंग्लेंड के स्काटलेंड के रहेने  वाले थे। जहां बहने वाली टेमस नदी के किनारे इसी प्रकार लाल पत्थरों का चर्च था। बिल्कुल उसी की प्रतिकृति के रूप में यह चर्च बनाया गया जो एकदम खूबसूरत और आकर्षक है।

PunjabKesari
PunjabKesari

वहीं बेल्जियम के विशेष कांचों से बनी प्रभु यीशु की तस्वीर देखते ही बनती है। लेकिन आज प्रशासन, शासन की अनदेखी और रखरखाव के अभाव में यह चर्च खस्ताहाल हो गई है जो जमींदोज होने की कगार पर है।

PunjabKesari
PunjabKesari

यह केवल इसाई समाज की धरोहर नहीं अपितु देश की धरोहर है जिसे देखने दुनियाभर के मुल्कों के टूरिस्ट वर्षभर आते रहते हैं। इसकी देखभाल के लिए प्रशासन को पहल के आधार पर कदम उठाने होगें। नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब इस बेशकीमती चर्च की चर्चा सिर्फ किताबों में होगी।

PunjabKesari
PunjabKesari

वहीं ईसाई समाज के युवा भी इस बात से वेहद खफा है कि सरकार का ध्यान इस एतिहासिक महत्त्व के चर्च पर नहीं है। इसलिए यह कभी भी जमीदोंज हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News