मांगी थी खाद मिली पुलिस की लाठियां! CM मोहन के कड़े आदेश के बाद भी किसानों पर बरसे डंडे!

Monday, Sep 08, 2025-06:19 PM (IST)

भिंड (MP DESK):मध्य प्रदेश में आए दिन खाद को लेकर हो रहे विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों सीएम मोहन यादव  एक अहम बैठक अधिकारियों के साथ की थी और कलेक्टर को खाद सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए थे ।

PunjabKesari

मांगी थी खाद मिली लाठियां

भिंड से फिर से खाद को  लेकर बवाल का मामला सामने आ रहा है । लहार में खाद लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठियां भांज दीं। किसान सहकारी समिति से खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने विरोध शुरु कर दिया। जिसको देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी औऱ किसानों पर लाठीचार्ज किया गया।

प्रधान आरक्षक ने खोया आपा

दरअसल, 3 दिनों की छुट्टियों के बाद सहकारी समितियां खुली थी। किसान खाद लेने के लिए भूखे -प्यासे सुबह ही पहुंच गए थे। लेकिन व्यवस्था दोपहर तक बिगड़ गई और मौके को देखते हुए समिति प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। आरोप है कि  प्रधान आरक्षक ने बिना वजह ही लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई किसान घायल हुए है। वहीं लाठीचार्ज की जानकारी लगते ही विधायक अंबरीश शर्मा भी मौके पर  पहुंचे और उन्होंने इस घटना की निंदा की है।  लिहाजा मौके की नजाकत को देखते हुए भिंड एसपी ने प्रधान आरक्षक रामराज सिंह गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि खाद की सुगम उपलब्धता के लिए शासन और प्रशासन लगातार दावे कर रहा है लेकिन भिंड में एक बार फिर सारे दावे फेल साबित हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News