बैतूल के स्विमिंग कोच रामबरन का इंग्लिश चैनल पार करने का सपना रहा अधूरा! समुद्री मौसम बना ऐतिहासिक उपलब्धी में बाधा
Wednesday, Sep 24, 2025-10:51 PM (IST)

बैतूल (राम किशोर पंवार): बैतूल के स्विमिंग कोच और विक्रम अवार्डी रामबरन पाल का इंग्लिश चैनल पार करने का ऐतिहासिक प्रयास फिलहाल अधूरा रह गया है। 6 सितंबर को मुंबई से लंदन रवाना हुए रामबरन ने अपने कोच सतेन्द्र सिंह के साथ पिछले 18 दिनों तक ब्रिटेन के डोवर में ठंडे पानी में कड़ी मेहनत की, और चैनल पार करने की हर तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन जब समुद्र में उतरने का समय आया तो चैनल स्विमिंग एंड पायलटिंग फेडरेशन के पायलट माइकल ओरम ने जीवन सुरक्षा को देखते हुए इस प्रयास को रोकने का निर्णय लिया।
पायलट माइकल ओरम का कहना था कि इस समय समुद्र में मौसम की स्थिति जानलेवा हो सकती है और यदि स्विमिंग की जाती तो जान जोखिम में पड़ सकती थी। उन्होंने सलाह दी कि कम से कम 8 से 10 दिन और इंतजार करना पड़ेगा जब तक समुद्र में तैराकी के लिए अनुकूल मौसम न बन जाए। इस बीच रामबरन पाल और उनके कोच सतेन्द्र सिंह का भारत लौटने का टिकट 26 सितंबर का होने के कारण उन्हें कठिन निर्णय लेना पड़ा और फिलहाल चैनल पार करने का प्रयास टालना पड़ा।
रामबरन पाल ने लंदन से संदेश भेजते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि पहली बार इंग्लिश चैनल पार करने के लिए आए और प्रकृति के सामने हार माननी पड़ी, लेकिन यह अंत नहीं नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि वे वापस लौटकर और अधिक मेहनत करेंगे, सही समय का इंतजार करेंगे और इस सपने को जरूर पूरा करेंगे।
रामबरन पाल बैतूल नगर पालिका के स्विमिंग पूल में कोच के रूप में कार्यरत हैं और उनके मार्गदर्शन में हजारों युवा तैराक तैयार हो चुके हैं। वे राष्ट्रीय स्तर पर 22 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 पदक जीत चुके हैं। मध्यप्रदेश सरकार उन्हें विक्रम अवार्ड से सम्मानित कर चुकी है।