डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर रूम में मिलने बुलाया, फिर किया ऐसा कांड... 8 दिन तक पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

Friday, Oct 31, 2025-05:05 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक समलैंगिक युवक को डेटिंग एप के माध्यम से फंसाकर लूट लिया गया। आरोपी ने युवक को एमपी नगर जोन-2 में अकेले मिलने बुलाया, जहां पहुंचते ही उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले युवक का मोबाइल छीना और फिर मालवीय नगर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में फोन पे के जरिए एक लाख रुपये की खरीदारी कर डाली। इस दौरान आरोपी का एक साथी युवक को कुछ देर तक बंधक बनाए रखा। जब युवक को मोबाइल वापस मिला तो उसे ठगी का पता चला।

हैरानी की बात यह है कि 22 अक्टूबर को हुई इस घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी एमपी नगर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। फरियादी जब रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा, तो पुलिस ने बिना एफआईआर किए ही उसे चलता कर दिया। इस पूरे मामले से न सिर्फ भोपाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि यह भी साफ हो रहा है कि ऑनलाइन फ्रॉड और डेटिंग एप से जुड़े अपराधों में पुलिस की गंभीरता पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News