Bilaspur Train Accident: खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई पैसेंजर ट्रेन, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 7, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Tuesday, Nov 04, 2025-08:15 PM (IST)

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। कलेक्टर के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर अभी रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। बोगी को गैस कटर से काटा जा रहा है, ताकि फंसे हुए लोगों को निकाला जा सके।

देखिए वीडियो

सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू अभियान तेजी से जारी है। एक मासूम बच्चे को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा। हादसे की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी Bilaspur से रवाना हो चुके हैं।

PunjabKesari, Bilaspur Train Accident, Rail Accident, Chhattisgarh News, Train Collision, Korba Passenger, Lal Khadan, Bilaspur Katni Route, Indian Railways, Railway Disaster, Rescue Operation

Chhattisgarh में पूरे रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप कर दिया गया है। इस हादसे (Bilaspur Train Accident ) के बाद  कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों (Trains) को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। स्थिति पर राहत और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। वहीं इस हादसे के बाद कटनी-बिलासपुर रूट (Bilaspur Katni Route) ठप है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News