BJP विधायक का चुनाव खतरे में! फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर जीता था चुनाव? HC ने सुरक्षित रखी याचिका
Thursday, Oct 09, 2025-02:35 PM (IST)

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कंचन तन्वे के 2023 के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। खंडवा निवासी कुंदन मालवीय ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि कंचन तन्वे ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विधानसभा चुनाव जीता। याचिका में कहा गया है कि खंडवा विधानसभा क्षेत्र एससी वर्ग के लिए आरक्षित है, और इस आरक्षण का लाभ लेने के लिए कंचन तन्वे ने अपने जाति प्रमाण पत्र में खुद को एससी वर्ग का दर्शाया।
याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि विधायक का जाति प्रमाण पत्र सरकारी रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है और उसमें कंचन तन्वे के पिता के बजाय पति का नाम दर्ज है, जो कि गंभीर विसंगति है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जस्टिस विशाल धगट की बेंच ने याचिका और सभी संबंधित दस्तावेजों, सबूतों और पक्षकारों की सुनवाई के बाद फिलहाल अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में अब हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है, जो विधानसभा चुनाव की वैधता पर बड़ा असर डाल सकता है।