BJP विधायक का चुनाव खतरे में! फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर जीता था चुनाव? HC ने सुरक्षित रखी याचिका

Thursday, Oct 09, 2025-02:35 PM (IST)

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कंचन तन्वे के 2023 के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। खंडवा निवासी कुंदन मालवीय ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि कंचन तन्वे ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विधानसभा चुनाव जीता। याचिका में कहा गया है कि खंडवा विधानसभा क्षेत्र एससी वर्ग के लिए आरक्षित है, और इस आरक्षण का लाभ लेने के लिए कंचन तन्वे ने अपने जाति प्रमाण पत्र में खुद को एससी वर्ग का दर्शाया।

PunjabKesari , Kanchan Tanwe, Khanda News, MP High Court, Election Dispute, SC Reservation, Madhya Pradesh Politics, Caste Certificate Issue, Assembly Election 2023, Indian Politics, Political News

याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि विधायक का जाति प्रमाण पत्र सरकारी रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है और उसमें कंचन तन्वे के पिता के बजाय पति का नाम दर्ज है, जो कि गंभीर विसंगति है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जस्टिस विशाल धगट की बेंच ने याचिका और सभी संबंधित दस्तावेजों, सबूतों और पक्षकारों की सुनवाई के बाद फिलहाल अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में अब हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है, जो विधानसभा चुनाव की वैधता पर बड़ा असर डाल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News