Army जवान के घर BJYM अध्यक्ष ने लगाया भगवा झंडा, लगाए जय श्री राम के नारे, पुलिस से जुड़ा है मामला

Monday, Sep 08, 2025-04:59 PM (IST)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में ईद पर्व के अवसर पर भगवा झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ईद पर मोहल्ले की हरी झंडों से सजावट के बीच, निवासरत आर्मी जवान कौशल निषाद ने अपने घर पर भगवा झंडा लगाया। इस पर रात में दो पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे और भगवा झंडा हटाने को कहा। जवान द्वारा मना करने पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। जवान ने बताया कि वह आर्मी सर्विस में है, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मियों का व्यवहार आपत्तिजनक रहा।

PunjabKesari , Chhattisgarh, Eid, SaffronFlagControversy, ArmyPersonnel, RahulTikarha, Bhajayumo, HinduOrganizations, PoliceAction, SocialMediaViral, BajrangDal, CommunityTension, LawAndOrder, Vigilance, Protest, ArmyService

वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों में आक्रोश
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों और बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी से शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया गया कि मचांदुर इलाके में बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार अवैध रूप से बसे हैं, और इनकी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। घटना में शामिल दोनों पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

BJYM कार्यकर्ताओं का समर्थन
आज सुबह भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जवान के घर जाकर भगवा झंडा लहराया और समर्थन दिखाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए और "किसी का नीला, किसी का पीला, किसी का झंडा लाल है, इस भगवे को रोक सके वो कौन माई का लाल है" का एक स्वर में गायन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

PunjabKesari, Chhattisgarh, Eid, SaffronFlagControversy, ArmyPersonnel, RahulTikarha, Bhajayumo, HinduOrganizations, PoliceAction, SocialMediaViral, BajrangDal, CommunityTension, LawAndOrder, Vigilance, Protest, ArmyService

क्षेत्र में तनाव का माहौल
इस विवाद ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है। हिंदूवादी संगठनों और भाजयुमो ने साफ कहा है कि यदि पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News