ईद-ए-मिलाद जुलूस में फिलिस्तीनी झंडे वाले स्टीकर लगाए मिले युवक, माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम!

Friday, Sep 05, 2025-05:43 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह): राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे वाले स्टीकर लगाए जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों के कपड़ों पर फिलिस्तीन के झंडे वाले स्टीकर लगे हुए थे।

PunjabKesari , Rajgarh, Biaora, Eid Milad un Nabi, Palestinian Flag Sticker, Procession Controversy, Police Investigation, Sensitive Issue, Peace Appeal, Sticker Seized, Madhya Pradesh News

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी स्टीकर हटवाकर जब्त कर लिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जुलूस के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि ये स्टीकर किसने और क्यों बांटे। प्रशासन ने मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जुलूस के दौरान माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है, लेकिन प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News