ईद-ए-मिलाद जुलूस में फिलिस्तीनी झंडे वाले स्टीकर लगाए मिले युवक, माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम!
Friday, Sep 05, 2025-05:43 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह): राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे वाले स्टीकर लगाए जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों के कपड़ों पर फिलिस्तीन के झंडे वाले स्टीकर लगे हुए थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी स्टीकर हटवाकर जब्त कर लिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जुलूस के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि ये स्टीकर किसने और क्यों बांटे। प्रशासन ने मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जुलूस के दौरान माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है, लेकिन प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं