भाई बना जल्लाद: दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर युवक को मार डाला, बहन के अफेयर का लिया खौफनाक बदला
Thursday, Sep 04, 2025-01:06 PM (IST)

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी शव को जंगल में छिपाकर फरार हो गए। पुलिस को 20 अगस्त को सिवनी निवासी 19 वर्षीय सतेंद्र उइके की लाश बरगी बीझा के जंगल में बरामद हुई थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी। मामले में आज पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सतेंद्र का गांव के ही आशीष धुर्वे की बहन से प्रेम संबंध था। जब इस संबंध में पूछताछ की तो आरोपी कोई और नहीं बल्कि आशीष धुर्वे निकला। बहन के प्रेम संबंधों से नाराज आशीष ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
योजना के मुताबिक, आरोपियों ने सतेंद्र को मंडला चलने का झांसा दिया और उसे बरगी के जंगल में ले गए। वहां पहले से मौजूद साथियों के साथ मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में छिपाकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी आशीष धुर्वे और अन्य की तलाश जारी है।